
उत्तराखंड राज्य में बीआरओ 5 एयरफील्ड विकसित करेगा। बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवास ने भेंट की और उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच एयरफील्ड विकसित करने की योजना है।
राज्यपाल ने राजभवन में बीआरओ के महानिदेशक के साथ उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में सड़क संपर्क पर विस्तार से चर्चा भी की और सीमांत क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उन्होंने बीआरओ के प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद किया जा रहे हैं प्रयासों को भी सराहा। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी महानिदेशक ने सचिवालय में भेंट की तथा बलुआकोट, तवाघाट और लिपुलेख से ज्योलिंगकोंग तक बनाए जा रहे सड़क मार्ग की जानकारी दी। मुख्यमंत्री का कहना था कि आदि कैलाश और पर्वती कुंड आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में आने वाले समय में बढ़ोतरी होगी और इससे पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।
