जल्द लॉन्च होगा ऋतिक रोशन की फाइटर का ट्रेलर….. फिल्म के टीज़र और गानों को मिला अच्छा रिस्पांस

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ऋतिक रोशन की फाइटर फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च होने वाला है इसके टीजर और गानों को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है जिसके बाद अब मेकर्स ट्रेलर लॉन्च करने जा रहे हैं।

फाइटर के टीजर के अलावा उसके तीन गाने भी रिलीज हो चुके हैं और ऋतिक के फैंस अब फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ऋतिक रोशन के बर्थडे पर उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है। फाइटर फिल्म देशभक्ति से भरपूर है और ऐसे में गणतंत्र दिवस के आसपास भी इसका ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है। फिलहाल कोई तय तारीख सामने नहीं आई है। फाइटर को गणतंत्र दिवस के मौके पर थिएटर में रिलीज किया जाएगा। ऋतिक रोशन के अलावा इसमें दीपिका पादुकोण ,अनिल कपूर ,अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।