Uttarakhand – राम का विरोध करने वालों को घोषित किया जाए तनख्वैया….. संतों ने कही यह बात

वर्तमान समय में राम मंदिर को लेकर काफी तैयारी चल रही है और अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने वालों पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कड़ा हमला बोला है। उनका कहना है कि जो भी हिंदू भगवान राम का विरोध करने वाले हैं उन्हें सिख समुदाय की तर्ज पर ही तनख्वैया घोषित कर देना चाहिए। पत्रकार वार्ता के दौरान श्री महंत रवींद्र पुरी का कहना था कि हमने कभी सोचा नहीं था कि भारत में राम मंदिर का निर्माण होगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सपना सच कर दिखाया। अब अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में गौरव तथा उल्लास छाया हुआ है मगर इसके बावजूद भी कुछ हिंदू इसका विरोध कर रहे हैं राम मंदिर सबके लिए हैं और भगवान राम किसी एक के नहीं है वह सबके हैं तथा जो भी हिंदू ऐसा कर रहे हैं उन्हें तनख्वैया घोषित कर दिया जाना चाहिए। जिस प्रकार सिख संप्रदाय में एक बायोलॉज बना हुआ है जो कि धर्म का विरोध करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी इसी प्रकार राम का विरोध करने वालों को भी तनख्वैया घोषित करना पड़ेगा। लंबे इंतजार के बाद भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं जो कि पूरे भारत और यहां के वासियों के लिए काफी हर्ष का विषय है।