वर्तमान समय में बिना डीजे के पार्टी करना काफी मुश्किल सा हो गया है। बता दे कि राज्य के जौनसार के खत फरटाड़ से जुड़े 18 गांवो की महापंचायत के दौरान बीते रविवार को विवाह समारोह में बीयर पीने और डीजे बजाने पर पूर्ण रोग लगा दी गई है।
बता दे कि सदर स्याणा विजेंद्र सिंह तोमर और खाग स्याणा सुरेंद्र सिंह तोमर ने इन नियमों का पालन कड़े तरीके से करने के लिए सभी ग्रामीणों से कहा है और नियमों के विपरीत कार्य करने वाले संबंधित परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया गया है। रविवार को 18 गांवो के लोगों की महापंचायत हुई और अध्यक्ष सदर स्याणा विजेंद्र सिंह तोमर तथा खाग स्याणा सुरेंद्र सिंह तोमर ने कई समस्याओं पर चर्चा की। कहा कि पार्टी में डीजे के बजाय पहाड़ के पारंपरिक यंत्र बजाए जाएंगे। विवाह में फास्ट एवं ड्राई फूड पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान यह भी कहा गया कि यदि इसमें चरस एवं सूखा नशा करते हैं तो
या बेचते हुए पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा एवं 18 गांव में अनजान व्यक्ति रेडी, व फेरी लगाने वालों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा खतवासियों ने आगामी गनियात बिस्सू मेले का आयोजन नागीबागी में करने का निर्णय लिया है वही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्णय भी लिया गया है।