
अल्मोड़ा। जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति आवदेन के लिए अंतिम तिथि में विस्तार किया गया है। बता दे कि समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्तियों में आवेदन किया जा रहे हैं और इसके लिए पोर्टल खोलने की तिथि में बदलाव किया गया है।
यानी कि अब पोर्टल आगामी 15 जनवरी तक के लिए खोल दिया गया है और छात्र-छात्राएं 15 जनवरी तक नवीनीकरण और पंजीकरण का कार्य राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी द्वारा अंतिम तिथि तक आवेदन करने के लिए कहा गया है। दरअसल समाज कल्याण विभाग अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को समर्थन देने के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध कराता है जिसके चलते पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को आर्थिक रूप से समस्या का सामना न करना पड़े। इसे ध्यान में रखते हुए छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि भी समाज कल्याण विभाग द्वारा बढ़ा दी गई है।