Uttarakhand – राज्य के इस क्षेत्र में अप्रशिक्षित कर्मचारी सादे पानी का इस्तेमाल कर बना रहे थे दवा…… औषधीय नियंत्रण विभाग ने उठाया यह कदम

उत्तराखंड राज्य में कई दवा कंपनियों की दवाइयो को खराब गुणवत्ता के चलते बंद कर दिया गया है। बता दे कि एक ऐसा ही मामला रुड़की के मंगलौर क्षेत्र से सामने आ रहा है जहां दवा कंपनी में मानको की अनदेखी करते हुए दवा बनाई जा रही थी।

औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने जब जांच पड़ताल करी तो पता चला की दवा अप्रशिक्षित कर्मचारी बना रहे थे और यह लोग बिना वॉटर प्यूरीफायर के सादे पानी का इस्तेमाल करते हुए दवा का निर्माण कर रहे थे जिससे दवाओं की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही थी। बता दे कि फैक्ट्री प्रबंधन ने विभाग के नोटिस को लेने से मना कर दिया है तथा टीम से भी अभद्रता की गई। औषधि नियंत्रण विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर ने फैक्ट्री के लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। मानको की अनदेखी करने पर अब कंपनी की दवाओ पर पूरी तरह रोग लगा दी गई है। बता दें कि इसमें डायबिटीज के अलावा एंटीबायोटिक और विटामिन की दवाइयां भी बनाई जाती है मगर अब फैक्ट्री में दवा उत्पादन पर रोक लगा दी गई है।

Recent Posts