Uttarakhand – एम्स ऋषिकेश से इस क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से भेजी गई दवा….. लगा इतना समय

उत्तराखंड राज्य में एम्स ऋषिकेश अब दूर दराज के लोगों को भी सुविधा दे रहा है। बता दे कि के लोगों को दवाई के लिए एम्स ऋषिकेश में आने की जरूरत नहीं है बल्कि ड्रोन के माध्यम से उन तक दवा पहुंच पा रही है।

उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने और आपात स्थिति में दवाइयां पहुंचाने के लिए एम्स ऋषिकेश ने ट्रायल किया जिसके तहत एम्स ऋषिकेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा के लिए ड्रोन के माध्यम से टीवी की दवा भेजी। इस दौरान ड्रोन ने एम्स ऋषिकेश से चंबा तक की 40 किलोमीटर की हवाई दूरी को तय करने में 31 मिनट का समय लगाया है और वापसी में ड्रोन ने 30 मिनट का समय लिया। एम्स ऋषिकेश की कार्यकारिणी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने गुरुवार को दवा के साथ ड्रोन को रवाना किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के मद्देनजर महिला सशक्तिकरण के तहत ड्रोन दीदी नाम से नई फोर्स तैयार की जा रही है और यह सेवा उस फोर्स की सहायता से रेगुलर शुरू की जाएगी तथा ड्रोन के माध्यम से अस्पतालों को डायग्नोस्टिक किट ,दवाइयां, ब्लड सैंपल आदि भेजे जाएंगे । आपात स्थिति में एवं दूर दराज के क्षेत्र के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि ड्रोन प्रोजेक्ट के नियमित संचालन हेतु महिला सशक्तिकरण के तहत दो महिलाओं को चयनित किया गया है जिन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं एनएचएसआरसी की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा।