Uttarakhand- पिथौरागढ़ के लाल ने जम्मू में ड्यूटी के दौरान दिया बलिदान…… पढ़े पूरी खबर

देवभूमि उत्तराखंड सिर्फ देवभूमि नही है बल्कि यह वीरों की भूमि भी कहलाती है। बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के लाल ने जम्मू में बलिदान दिया है।

भारतीय सेना की 432 इंडिपेंडेंस इंजीनियर स्क्वाड्रन में तैनात पिथौरागढ़ निवासी पंकज सिंह जम्मू में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं और उनके पैतृक आवास में तीसरे दिन उनका पार्थिव शरीर पहुंचा जिसके बाद मंगलवार को मुवानी में रामगंगा नदी तट पर सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। पवन विहार कॉलोनी निवासी श्याम सिंह के पुत्र पंकज सिंह तीन दिन पहले जम्मू में टावर से गिर गए और उनका निधन हो गया इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। परिवार में उनके जाने से कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि पंकज का विवाह 2 साल पूर्व हुआ था और उनका एक 6 माह का पुत्र भी है। पंकज के ताऊ सेवानिवृत्ति कैप्टन जसवंत सिंह कन्याल का कहना है कि ऐसे हादसों में शिकार होने वाले जवानों के पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से घर तक पहुंचना चाहिए क्योंकि सूचना मिलने के बाद और पार्थिव शरीर नहीं पहुंचने से स्वजनों के लिए वह समय काफी कष्टदायक होता है।