
उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां ईट भट्ठा की दीवार गिरने से लहबोली गांव में 6 श्रमिकों की मौत हो गई है और इनके अलावा दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है।
बता दे कि मरने वालों में 3 श्रमिक उत्तर प्रदेश निवासी थे। यह हादसे के दौरान भट्ठे के अंदर ईट की भराई कर रहे थे और तभी करीब 6:30 बजे मुकुल निवासी ग्राम ऊदलहेड़ी समेत 8 श्रमिक घोड़ा बुग्गी में कच्ची ईट लेकर अंदर जाने लगे इसी बीच एक दीवार का करीब 25 फीट हिस्सा गिर गया इस मलबे में श्रमिक दब गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और मलबा हटाना शुरू किया। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई और कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसके बाद बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया तथा मलबा हटाने के लिए पोकलेन मशीन बुलाई गई। मौके पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल में पहुंच गए। बता दें कि इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भट्ठा मालिक ने मृतको के परिजनों को साढे तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए की घोषणा की है।
