Uttarakhand:- बागेश्वर में कृषि पर जोर दे रही है सरकार….. कृषि यंत्रीकरण के लिए रखा गया 1.30 करोड़ का बजट

उत्तराखंड राज्य में सरकार कृषि और किसानों के विकास पर काफी जोर दे रही है। बता दें कि राज्य के बागेश्वर जिले में वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कृषि यंत्रीकरण के लिए 1.30 करोड़ का बजट रखा गया है।

जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई और समिति के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी, विधायक पार्वती दास, सुरेश गढ़िया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ,मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी आदि सदस्यों द्वारा इसमें प्रतिभाग किया गया। जिला अधिकारी ने कृषि विभाग को प्रत्येक गतिशील किसानों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया है और कहा है कि काश्तकारों को उन्नत खेती के लिए प्रेरित किया जाए एवं उनकी आय में वृद्धि हो। बता दे कि जिला योजना वर्ष 2022-23 में शिक्षकों को वितरित 316 कृषि यंत्रों की धनराशि 1.89 करोड़ थी जिसके लिए वर्ष 2023- 24 में कृषि यंत्रीकरण मद में व्यय करने के लिए जिला नियोजन एवं अनुसरण समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा गया और उसे समिति ने अनुमोदित भी किया अब इसके लिए 1.30 करोड़ का बजट रखा गया है।