अल्मोड़ा- राजकीय महाविद्यालय मासी के अध्यापक संजीव कुमार द्वारा पूर्ण किया गया फैकल्टी मैंटर का प्रशिक्षण

अल्मोड़ा:- दिनांक 12 दिसंबर 2023 से 17 दिसंबर 2023 तक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं उत्तराखंड सरकार के महत्वाकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में फैकल्टी मैंटर विकास प्रशिक्षण का तीसरा कोहर्ट संपन्न किया गया।

बता दे कि उत्तराखंड सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों में उद्यमिता, स्टार्टअप एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रही है तथा राजकीय महाविद्यालय मासी अल्मोड़ा से इस प्रशिक्षण हेतु डॉक्टर संजीव कुमार सहा० अध्यापक अंग्रेजी का चयन किया गया था जिसे डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि महाविद्यालय में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी तथा छात्रों को नवाचार, उद्यमिता एवं स्टार्टअप संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा और उद्यमिता को करियर के तौर पर अपने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित भी किया जाएगा। डॉ. संजीव कुमार के द्वारा फैकल्टी मैंटर का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आनंद प्रकाश सिंह एवं पूरे विद्यालय स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है।