
अल्मोड़ा। जिले में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। बता दे कि सुबह- शाम की गलन भरी ठंड से लोग काफी परेशान है। दिन में धूप खिलने के कारण थोड़ी राहत मिल रही है मगर ठंडी हवाएं कपकपी बढ़ा रही है।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाला गिरने के कारण सब्जियां भी प्रभावित हो रही हैं। बता दें कि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। ठंड से बचाव के लिए लोग हिटर, ब्लोअर, अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। जागेश्वर ,बिनसर , शौकियाथल आदि क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते सोमवार को अल्मोड़ा में अधिकतम तापमान 19 तथा न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और वही पाला पड़ने के कारण सब्जियां भी प्रभावित हो रही है जिससे किसान काफी चिंतित है। फसलों पर पाले का असर पड़ रहा है और किसानों के लिए यह काफी चिंताजनक विषय है।
