
लोहाघाट। जाड़ों के कारण आजकल लोग आग जलाकर ठंड से बचाव करते हैं मगर कभी-कभी ठंड से सुरक्षित रहने के लिए लोग अपनी जान को ही असुरक्षित कर देते हैं इसी तरह की एक खबर लोहाघाट तहसील से बाराकोट ब्लॉक के निकट स्थित गांव पड़ानसोसेरा से आई है। खबर के मुताबिक पता चला है कि जाड़े के कारण ठंड से बचने के लिए गांव में बुजुर्ग दंपति ने अंगीठी सुलगाई तथा कमरे में रख दी रात में दोनों को अगीठी की गैस लग गई जिस कारण दोनों की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि गिरधर सिंह अधिकारी तथा उनकी पत्नी कलावती देवी ने रात को ठंड से बचने के लिए आगीठी सुलगाकर कमरे में रख दी और वे दोनों सो गए। मगर रात को उन दोनों को आगीठी की गैस लग गई जिसके कारण उनका शरीर फूल गया और उनकी मृत्यु हो गई सुबह जब काफी देर तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो आस-पड़ोस के लोगों ने दरवाजा पीटा मगर फिर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई जिस कारण ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर जाकर देखा तो वह दोनों मृत पड़े हुए थे।जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी राजस्व पुलिस को दी तथा जांच के दौरान पता चला कि अगीठी से निकली जहरीली गैस के कारण उन दोनों के शरीर फूल चुके थे और गैस लगने के कारण ही उनकी मृत्यु हो गई।
