उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में सेवानिवृत व्यक्ति से 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड में लीडरशिप दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी करने वाला व्यक्ति बिहार का शातिर ठग निकला। पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर नोटिस थमाया है और पिथौरागढ़ आकर कोर्ट के समक्ष पेश होने की हिदायत दी है।
पवन विहार कॉलोनी पिथौरागढ़ निवासी हिम्मत सिंह खंपा ने 9 नवंबर को तहरीर देते हुए बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने बिजनेस शुरू करने के उद्देश्य से गूगल पर सर्च कर अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड में डीलरशिप के लिए आवेदन किया इसके बाद एक व्यक्ति ने स्वयं को अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के अंधेरी मुंबई स्थित कार्यालय का सीनियर एग्जीक्यूटिव अधिकारी बताते हुए कॉल किया और एक महिला ने भी इस कार्यालय में सेल्स एग्जीक्यूटिव बताया। दोनों ने डीलरशिप पंजीकरण के लिए 38500 एनओसी के लिए एनओसी के लिए 1.04 लाख रुपए सीमेंट के बैग की आपूर्ति के लिए 6,58,000 और लाइसेंस शुल्क के लिए 2,25,000 का खर्च बताया और कुल मिलाकर अलग-अलग किस्तों में 20,35,625 रूपए जमा कर लिए। उनके बताए गए बैंक में यह धनराशि ऑनलाइन भुगतान की गई और धनराशि जमा होने के बाद उन दोनों ने संपर्क नहीं किया तो हिम्मत सिंह ने मामले में जांच करवाई तब पता चला कि उन्हें ठग लिया गया है। इस मामले में उन्होंने पुलिस को तहरीर दी तथा साइबर सेल की मदद से पता चला कि आरोपित विनोद कुमार बिहार का निवासी हैं और उसके घर में दबिश देकर नोटिस थमाया गया है।