उत्तराखंड राज्य के लोहाघाट में तापमान शून्य पहुंच चुका है। बता दे कि ठंड बढ़ने से पर्वतीय क्षेत्र में कई जगह तापमान शून्य या फिर उससे भी नीचे पहुंच चुका है।
चंपावत के जिला मुख्यालय व लोहाघाट में रात को पाला पड़ने के कारण सुबह बर्फ जैसी चादर बिछी हुई नजर आ रही है जिससे लोग रोजमर्रा के कामों को सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं और उनके लिए घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। 9:00 बजे बाद अच्छी धूप निकलने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। वही कई जगह पर बिजली गायब होने से भी लोगों को दोहरी समस्या झेलनी पड़ रही है। चंपावत जिला मुख्यालय में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया वहीं बर्फ जैसी परत बनने के कारण लोगों को अपने कार्यों को करने में समस्या आ रही है सुबह 9:00 बजे के बाद जब अच्छी धूप निकल रही है तभी लोग अपने कार्यस्थल के लिए रवाना हो रहे है
न सिर्फ पाला बल्कि बिजली न होने से भी लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कफलांग, दुधपोखरा आदि जगह रात भर बिजली गायब रहने से लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।