अल्मोड़ा। जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज को नव वर्ष में कुछ सुविधाएं मिलने जा रही है। बता दे कि ब्लड बैंक संचालन की कवायद तेज हो चुकी है। इसी सप्ताह ब्लड बैंक शुरू करने के लिए टीम निरीक्षण करेगी और नए वर्ष में रक्त कोष शुरू होने की उम्मीद है। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है।
रक्त कोष संचालन से मरीजों को काफी राहत मिल पाएगी। बता दें कि सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कॉलेज के पास अपना रक्तकोष अभी तक नहीं है हालांकि मेडिकल कॉलेज करोड़ों की लागत से बनाया गया है लेकिन रक्तकोष ना होने के कारण मरीज और यहां पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के लिए काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। मरीज खून लेने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं ऐसे में लगातार समस्याएं बढ़ने के कारण कई बार विवाद भी हो चुके हैं। इसलिए प्रशासन को यहां जल्द रक्तकोष संचालन की उम्मीद है। पिछले माह कॉलेज प्रशासन ने रक्तकोष को मान्यता और अनुमति के लिए आवेदन किया था जिसके बाद अब निरीक्षण के लिए टीम इसी सप्ताह पहुंच सकती है। टीम यहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेगी उसके बाद जनवरी में रक्तकोष संचालित होने की उम्मीद जताई जा रही है जिससे मरीज और यहां शिक्षा ले रहे एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी।