Uttarakhand- खेत में घास काट रही महिला को गुलदार ने उतारा मौत के घाट…… क्षेत्र में बंद हुए स्कूल

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार ने आतंक मचा कर रखा है। बता दे कि शनिवार की शाम मवेशियों के लिए घर के पास घास काट रही महिला को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। यह मामला मलुवाताल से सामने आया है।

बता दे कि मालुवाताल से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर बाघ ने शनिवार की शाम एक और महिला को मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग में वन्य जीव प्रतिपालक से गुलदार को ट्रेकुलाइज करने की अनुमति ले ली है। भीमताल के ग्राम सभा पिनरो के प्रधान उमेश पलड़िया ने बताया कि तोक डोबा में 36 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी भुवन चंद्र घर के पास मवेशियों के लिए घास काट रही थी। इसी बीच गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। बता दे कि इन दिनों क्षेत्र में गुलदार के आतंक के कारण स्कूल भी बंद है।