
उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में लोगों को अब एक अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मिलने जा रही है। बता दे कि थायराइड की जांच के लिए जिले के लोगों को तीन से चार दिन का इंतजार नहीं करना होगा।
जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजी लैब में अब थायराइड की जांच शुरू की जा रही है और इससे लोगों को राहत मिलेगी। उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में थायराइड के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वहीं जिला चिकित्सालय और निजी लैब में अभी तक थायराइड जांच की कोई सुविधा नहीं थी। एनएचएम के तहत अनुबंधित एक निजी लैब से थायराइड जांच के लिए नमूने हल्द्वानी भेजे जा रहे थे मगर अब मरीज को यह सुविधा जिले में ही मिलेगी और उन्हें रिपोर्ट आने के लिए तीन से चार दिन के लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने जिला चिकित्सालय की पैथोलॉजी लैब में ही थायराइड जांच करने की व्यवस्था कर ली है और लैब में अत्याधुनिक मशीने भी लगाई गई हैं जिनसे थायराइड की जांच हो पाएगी और जांच रिपोर्ट 1 दिन में ही मरीजों को उपलब्ध करा दी जाएगी।
