Uttarakhand- पर्यटकों में घटता जा रहा है राफ्टिंग का क्रेज….. पिछले तीन माह में इतने हजार पर्यटक उठा चुके हैं लुफ्त

उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में राफ्टिंग की शुरुआत को अब 3 महीने हो चुके हैं। बता दे कि मानसून के बाद गंगा में राफ्टिंग शुरू हो चुकी थी और राफ्टिंग सत्र अपने तीन माह में ही खासी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करने में कामयाब रहा।

पिछले तीन माह में 72000 से अधिक पर्यटक गंगा में रिवर राफ्टिंग करने के लिए पहुंचे और अब ठंड बढ़ने के साथ ही राफ्टिंग के प्रति पर्यटकों का क्रेज घटता जा रहा है। जुलाई से अगस्त माह में मानसून काल के दौरान राफ्टिंग बंद रहती है जिसके बाद सितंबर माह में गंगा का जलस्तर घटने के बाद राफ्टिंग का नया सत्र आरंभ किया गया। इस वर्ष सितंबर माह के पहले और दूसरे सप्ताह में गंगा का जलस्तर कम न होने के कारण राफ्टिंग की शुरुआत 16 सितंबर से की गई जिसके बाद काफी अच्छी संख्या में यहां पर्यटक राफ्टिंग के लिए पहुंचे मगर अब जैसे ही ठंड में बढ़ोतरी हो रही है पर्यटकों का राफ्टिंग के प्रति क्रेज घटता जा रहा है। बता दें कि बीते तीन माह में मुख्यतः 3 पॉइंट शिवपुरी ,ब्रह्मपुरी और फूलचट्टी से राफ्टिंग हुई है और इस सत्र में काफी अच्छी संख्या में पर्यटक राफ्टिंग के लिए पहुंचे हैं अब तक कुल 72,215 पर्यटक गंगा में रिवर राफ्टिंग कर चुके हैं।