ब्रेकिंग :- यहां पेड़ से लटका मिला शव, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चंपावत। यहां बाराकोट ब्लॉक के पोखरी खाल निवासी विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला जिसके बाद विवाहिता के पिता द्वारा हत्या की आशंका को लेकर थाने में तहरीर दी और इस आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महिला का 8 साल पहले विवाह हुआ था और दोनों का एक लड़का भी है, महिला का पति पुणे में एक ट्रांसपोर्ट में काम करता था और अक्सर घर आकर मारपीट किया करता था।

पुलिस ने पोस्टमार्टम और पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया है।