कपकोट: – क्षेत्र के अंदर धधक रहा है जंगल…… सर्दियों में आग की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश

कपकोट। उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दोनों आग की घटनाएं सामने आ रही है। बता दें कि अल्मोड़ा और बागेश्वर के अंतर्गत सबसे अधिक आग की घटनाएं सामने आ रही है। वन क्षेत्र के अंतर्गत चिरपतकोट का जंगल बीते 2 दिन से जल रहा है और इसकी सूचना भी ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन इसके बावजूद जंगल में आग बुझाने का प्रयास नहीं किया गया।

सर्दियों में जंगल में आग लगने की घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और उन्होंने आग को काबू करने की मांग भी की है। बता दे कि 15 फरवरी से 15 जून तक फायर सीजन होता है और उन दिनों अधिक आज की घटनाएं सामने आती है लेकिन बरसात में सर्दियों में आग लगने की घटनाएं काफी कम सामने आती हैं। इस बार सर्दियों के मौसम में भी जंगल धधक रहे हैं। बीते दिनों पौड़ी बैंड के पास के जंगलों में भी आग लग रही थी जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों ने उस पर काबू पाया लेकिन अब कपकोट वन रेंज के चिरपतकोट के जंगल में 2 दिन से आग लगी हुई है जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन उसके बाद भी रात भर जंगल जलते रहे और क्षेत्र में काफी धुंध छा गई। इतना ही नहीं बल्कि आग लगने के कारण बेश कीमती वन संपदा भी नष्ट हो रही है और वन्यजीवों पर भी संकट गहराने लगा है।