
अल्मोड़ा| सालों बाद जिले के एक लाख की आबादी की प्यास बुझाने वाले कोसी बैराज की सफाई होगी और लोगों के घरों में शुद्ध पानी पहुंचेगी|
जल्द ही सिंचाई विभाग इसमें जमा प्लास्टिक सहित अन्य गंदगी की सफाई करेगा, इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है|
नगर सहित आसपास की एक लाख से अधिक की आबादी की प्यास बुझाने के लिए वर्ष 2015 में कोसी बैराज को धरातल पर उतरकर यहां से लिफ्ट पेयजल योजना का संचालन किया गया| तब से अब तक इस बैराज की सफाई नहीं की गई है| हालत यह है कि बैराज में प्लास्टिक, गाद सहित अन्य गंदगी जमा होने से इसकी क्षमता लगातार घट रही है और लोगों के घरों में दूषित जल पहुंच रहा है|
जानकारी के मुताबिक, सिंचाई विभाग ने इसकी सफाई और रखरखाव के अन्य कार्यों के लिए 85 लाख का प्रस्ताव तैयार कर शासन में भेज दिया है| जिसे जल्द ही स्वीकृत मिलने की उम्मीद है| ऐसे में इस बैराज की सफाई के साथ लोगों को शुद्ध पेयजल भी मिलेगा|
