Uttarakhand- लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया गया 2023- 24 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर

उत्तराखंड राज्य में आगामी परीक्षाओं को लेकर राज्य लोक सेवा आयोग ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। बता दें कि वर्ष 2023- 24 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया गया है इनमें कई भर्तियों में फेरबदल भी किया गया है जिनमें दिसंबर 2023 से 2024 तक निर्धारित विभिन्न परीक्षाओं की परीक्षा तिथियां शामिल है।

अभ्यर्थी संशोधित कैलेंडर को आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि ‘समूह ग ‘ परीक्षा 2023 की तिथि 4 फरवरी 2024 प्रस्तावित थी लेकिन यह परीक्षा अपरिहार्य कारणों से आगामी सूचना तक स्थगित कर दी गई है। वहीं शहरी विकास विभाग, सफाई निरीक्षक परीक्षा 2023 3 दिसंबर 2023, मुख्य परीक्षा न्याय विभाग उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा 2022, 5, 6 और 7 दिसंबर 2023, 8 ,9 दिसंबर, 2023 यूके पीएससी आरओ, एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 ,17 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी तथा ग्रुप सी 2023 परीक्षा 7 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। इस तरह से परीक्षा कैलेंडर में फेरबदल कर दिया गया है।