
उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर स्थित काकड़ीघाट क्षेत्र में गुलदार ने काफी दहशत मचा रखी है। बता दे कि गुलदार की दहशत के कारण मंदिरों में भी शाम 5:00 बजे के बाद श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है और शिक्षा विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्राथमिक व जूनियर स्तर पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी।
इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी एसएस चौहान ने संकुल समन्वयक को दिशा निर्देश दे दिए हैं। बता दे कि 2 दिन पूर्व नीम करौरी आश्रम एवं कर्कटेश्वर मंदिर में शाम 5:00 बजे के बाद श्रद्धालुओं से ना आने की अपील की जा रही है और शाम 5:00 के बाद प्रवेश द्वार भी बंद कर दिए जा रहे हैं। ग्रामीण लगातार पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। वहीं प्राथमिक, जूनियर व इंटर कॉलेज के बच्चे भी खतरा उठाकर विद्यालय जा रहे हैं जिसे देखते हुए विद्यालयों में ऑनलाइन मोड पर पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में जल्द ही दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलते ही विद्यालयों में कुछ दिन के लिए अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया जाएगा। बता दे कि गुलदार को देखते हुए ग्रामीण काफी दहशत में है।
