
उत्तराखंड राज्य में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन काफी सख्त हो चुका है। बता दें कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से भगवानपुर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से काटी गई आधा दर्जन कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया गया। साथ ही उपाध्यक्ष की ओर से चेतावनी भी दी गई है कि यदि ऐसा दोबारा हुआ तो कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
बता दे कि कृषि भूमि पर बिना औपचारिकताएं पूरी किए और एचआरडीए से अनुमति लिए बगैर भगवानपुर में बड़े पैमाने पर कॉलोनियां विकसित की जा रही है ऐसे में सरकार और पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है लोगों को सस्ते प्लाट का झांसा दिया जा रहा है और इस मामले की जानकारी मिलने पर एचआरडीए की टीम भगवानपुर के कई कलोनाइजर की ओर से विकसित की जा रही कॉलोनी में पहुंच गई तथा उन्होंने यहां पर मौजूद लोगों से कागजात दिखाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने कागज़ान नहीं दिखाए जिसके बाद सात कॉलोनियो को ध्वस्त कर दिया गया है और चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया गया तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
