उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर में इस बार माल्टा और संतरों की काफी अच्छी पैदावार हुई है मगर फिर भी लोहारचौरा में काश्तकार काफी मायूस है क्योंकि उत्पादन के अच्छे दाम न मिलने के कारण फल पेड़ पर ही सड़ने लगे हैं और सरकार ने भी सिट्रस प्रजाति के फलों के लिए अभी तक समर्थन मूल्य जारी नहीं किया है।
सरकार की उपेक्षा से किसानों को काफी आहत हो रहा है। बता दे कि क्षेत्र में माल्टा ,नींबू आदि काफी अच्छी मात्रा में हुए हैं और पेड़ फलों से पूरे ढके हुए हैं अच्छी पैदावार होने के बाद भी काश्तकार इसलिए मायूस है क्योंकि उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल पा रहा है उनकी फसल पेड़ों पर ही सड़ रही है। बीते वर्ष सरकार ने सिट्रस प्रजाति के फलों हेतु समर्थन मूल्य जारी किया था लेकिन अभी तक इस बार मूल्यों की घोषणा नहीं की गई है और फलों को बचाना चुनौती से कम नहीं है। वहीं दूसरी तरफ बागेश्वर जिले में कोल्ड स्टोर ना होने के कारण काश्तकारों को अपने उत्पादन बचाना काफी मुश्किल हो रहा है। किसानों द्वारा जिले में कोल्ड स्टोर की मांग भी की जा रही है क्योंकि फल पेड़ में सड़ जाते हैं और तोड़ने पर जल्दी खराब हो जाते हैं। इसलिए काश्तकार कोल्ड स्टोर की मांग कर रहे हैं।