Uttarakhand- काशीपुर में 83 लोगों को रौद दे चुके हैं डंपर……कई लोग घायल….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के काशीपुर में सड़क हादसों के दौरान मौत के आंकड़े काफी बढ़ चुके हैं। बता दें कि बीते 1 साल में शहर के सड़कों पर 83 लोगों को डंपर चालक रौद चुके हैं और सड़कों पर मौत के डंपर धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि ज्यादातर डंपर चालक अपने नंबर प्लेट पर कालिख पोत देते हैं ताकि उन्हें आसानी से पकड़ा ना जा सके। ऐसे में सवाल यह है कि 1 साल के अंदर 83 मौतो के बावजूद पुलिस प्रशासन डंपर चालकों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पाया। काशीपुर में कोतवाली ,आईटीआई ,केलाखेड़ा, कुंडा, जसपुर, पुलिस थाना क्षेत्र में मिट्टी और रेता बजरी से लदे ढाई हजार से अधिक डंपर दौड़ रहे हैं। इनमें से किसी पर नंबर प्लेट ही नहीं है और किसी ने स्याहि पोत रखी है। शाम होते ही अवैध खनन वाले डंपर शहर के बीच रास्ते से काफी तेजी से संचालित हो रहे हैं जिसके चलते 1 साल के अंदर डंपर चालक 83 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं और वही 70 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं मगर फिर भी ऐसे वाहन चालकों पर कानूनी कार्यवाही करने के बजाय एआरटीओ चुप है।