उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। बता दे कि एक ऐसा ही मामला हरिद्वार से सामने आया हैं जहां लक्सर मार्ग पर बुक्कनपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया।
यह हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ और युवक की मौत हो गई। पास में से दूसरी बाइक पर सवार सिपाही को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए ग्रामीणों ने काफी बवाल मचा दिया और शव को सड़क पर रखकर जाम भी लगा दिया। एसपी देहात सहित आल्हा अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा सिपाही को भी पुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ से छुड़ाया। जानकारी के मुताबिक लक्सर के गांव खेड़ी निवासी अजीम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाइक पर धनपुरा की तरफ से अपने घर लौट रहा था दूसरी तरफ से पथरी थाने में तैनात सिपाही प्रमोद बिष्ट ड्यूटी कर लौट रहा था तभी बुक्कनपुर गांव के बाहर ओवरटेक करने के दौरान अजीम नीचे गिर गया और ट्रैक्टर ट्राली का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया है इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में ग्रामीणों ने दूसरे बाइक सवार को जिम्मेदार ठहराते हुए जाम लगा दिया।