उत्तरकाशी टनल हादसा:- श्रमिकों तक पहुंचने के लिए और करनी होगी 13 से 14 मीटर की ड्रिलिंग…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। बता दें कि 46.8 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है और यहां मशीनों को देश के कोने-कोने से एयरलिफ्ट किया गया है।

तकनीकी खराबी आने के कारण कुछ समय तक ड्रिलिंग का कार्य रोक दिया गया था और अभी तक बचाव कर्मी सुरंग में 46. 8 मीटर तक ड्रिल कर चुके हैं। ड्रिलिंग में बाधा आने से गुरुवार को कार्य धीमा पड़ गया और बचाव दल को बीते 24 घंटे में चार बड़ी बधाओ से जूझना पड़ा जिसके कारण गुरुवार को केवल 1.8 मीटर ड्रिलिंग हो पाई और सुरंग में कैद श्रमिको को निकालने के लिए 46.8 मी निकास सुरंग तैयार हो चुकी है तथा 13 से 14 मी ड्रिलिंग अभी बाकी है। ड्रिलिंग को पटरी पर लाने के लिए तमाम मोर्चे पर कार्य किया जा रहा है और गुरुवार की। रात को भी ड्रिलिंग का कार्य जारी रहा बता दें कि 12 नवंबर की सुबह 5:30 बजे भूस्खलन हुआ तथा श्रमिक अंदर ही फंस गए कई दिनों से बचाव कार्य जारी है और अभी भी श्रमिकों को बाहर नहीं निकाला गया है हालांकि अब कुछ ही घंटे बाद श्रमिक सुरंग से बाहर होंगे।