Uttarakhand- पहली बार- 3 डिग्री तापमान में भी श्रद्धालु कर रहे हैं आदि कैलाश के दर्शन….. प्रधानमंत्री के दौरे के बाद दिखा प्रभाव

उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री के दौरे के बाद यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों पर काफी प्रभाव पड़ा है। बता दे कि पहली बार-3 डिग्री तापमान में भी आदि कैलाश दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की यात्रा रुक नहीं रही है और श्रद्धालु ओम पर्वत के दर्शन भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद यह प्रभाव दिखाई दे रहा है। समुद्र तल से करीब 14353 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित आदि कैलाश शिव भक्तों की आस्था का केंद्र है और बीते 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां का दौरा किया था जिसके बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हुई और स्थानीय प्रशासन इस यात्रा के लिए इनर लाइन पास जारी कर रहा है। आदि कैलाश के ज्योलिंगकांग क्षेत्र में रात के समय तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है इसके बावजूद श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। करीब 10,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी में -3 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान में रात्रि प्रवास कर श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं आदि कैलाश यात्रा सीजन में लिपुलेख सड़क 55 दिन से अधिक समय तक बंद रही लेकिन सितंबर से सड़क खुलने के बाद यात्रा बिना किसी बाधा के आगे बढ़ रही है जो की काफी राहत की खबर है।