
उत्तराखंड राज्य में पूंजी निवेश करने को लेकर इन्वेस्टर्स में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बता दें कि रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव को लेकर उद्यमियों में काफी उत्साह नजर आया और निवेश को लेकर भी उद्यमी शासन पर पूरा भरोसा दिखा रहे हैं।
उधम सिंह नगर व अन्य जिलों में पूंजी निवेश करने को लेकर उद्यमियों में उत्साह है तथा 20,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ उम्मीद से अधिक निवेश पर करार होने के चलते जिला अधिकारी के साथ उद्योग विभाग के अफसरो के चेहरे पर राज्य के विकास के लिए और बेहतर कार्य करने का आत्मविश्वास दिखा है। उद्यमियों का कहना है कि उन्हें सरकार और उनकी औद्योगिक नीति ,मुख्यमंत्री के वादों पर पूरा भरोसा है इसलिए वह करोड़ों के निवेश के लिए पूरे मनोयोग से तैयार है तथा उद्योग लगने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा और साथ में राजस्व में भी इजाफा देखने को मिलेगा। इससे एक तरफ पलायन रुकेगा और उत्तराखंड का विकास होगा। रुद्रपुर में भी वायर ड्राइंग इंडस्ट्रीज के तौर पर करीब 10 करोड़ रुपए का निवेश किया हुआ है वही उद्यमियों ने भी अपनी बात रखी। बता दे कि इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव में एक नई यूनिट के लिए 6 करोड़ रुपए का एएमयू किया है इसमें वायर ड्राइंग यूनिट लगाई जाएगी इसके बाद बड़ी संख्या में सितारगंज क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा इस तरह से रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव को लेकर उद्यमियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

