Uttarakhand- इस दिन से शुरू होगा चीनी मिल का पेराई सत्र……. मिल प्रबंधन ने लगाए दो नए बॉयलर

उत्तराखंड राज्य में जल्द ही आगामी 30 नवंबर से चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने जा रहा है। पेराई सत्र के बदस्तूर जारी रहे इसका इंतजाम भी कर लिया गया है और दो नए बॉयलर भी मिल प्रबंधन ने लगा दिए हैं जिसके कारण कुछ समय से मिल का पेराई सत्र नहीं चल पा रहा था। बॉयलर में 24 नवंबर तक अग्नि प्रवाहित करने की तैयारी कर ली गई है और सत्र के शुभारंभ के लिए दिन-रात एक किए गए हैं।बता दे कि यहां पर दो नए बॉयलर स्थापित करना बड़ी उपलब्धि है। बीते 4 वर्षों से मिल का पेराई सत्र चलाने के लिए क्षतिग्रस्त बॉयलर बड़ी समस्या थे लेकिन अब नए बॉयलर लगने से पेराई में ज्यादा दिक्कत नहीं आएंगी। अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मार्तोलिया के प्रयास से काफी लंबे समय के बाद पुराने बॉयलर में से दो नए बॉयलर की अनुमति मिल गई जिसके बाद 8 करोड़ की लागत के दो बॉयलर स्थापित करने का काम चल रहा है और मिल प्रबंधन ने पेराई सत्र की पूरी तैयारी कर ली है। 24 को बॉयलर पूजा की संभावना व्यक्त की जा रही है और 30 नवंबर से पेराई सत्र शुरू हो जाएगा।