
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि भूकंप गुरुवार तड़के आया और नेपाल में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। हिमालयी राष्ट्र के मकवानपुर जिले के चितलांग में भूकंप का केंद्र स्थानीय समय अनुसार लगभग 1:20 दर्ज किया गया है हालांकि किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भारत ने बीते कुछ समय पहले आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के दौरान प्रभावित लोगों के लिए आपातकालीन सहायता पैकेज भी भेजा था जिसमें चिकित्सा उपकरण के अलावा कई चीजे शामिल थीं। उस दौरान भूकंप के कारण पूरा उत्तर भारत हिल गया और नेपाल में उस दौरान 157 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय भारत ने पड़ोसी राज्य के लिए सहायता भेजी हालांकि इस बार के भूकंप से किसी भी प्रकार के कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। बता दे कि भारत द्वारा बीते सोमवार को नेपाल के लिए आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति की भूकंप पर प्रभावित सहायता की चौथी किस्त भेजी गई है और आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह सहायता जिसमें दवाएं और उपकरण शामिल है यह नेपाल मेडिकल एसोसिएशन द्वारा साझा की गई आवश्यकताओं पर आधारित है।
