![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
नई दिल्ली- रसोई गैस क्रय करने वाले उपभोक्ताओं को बता दें कि सरकार आपके खाते में प्रति सिलेंडर पर सब्सिडी दे रही है। कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि सब्सिडी मिलनी बंद हो गई है मगर ऐसा नहीं है जिन लोगों को सब्सिडी नहीं मिल पा रही हैं इसका मतलब यह है, कि उनके एलपीजी के साथ उनका आधार लिंक नहीं किया गया तथा वे लोग तुरंत अपना एलपीजी के साथ आधार लिंक करवा ले। सरकार द्वारा एलपीजी सिलेंडर क्रय करने वाले उपभोक्ताओं के खाते में 79.26 रुपए से लेकर 237.78 रुपे तक के सब्सिडी भेजी जा रही है।तथा आधार लिंक करवाने के बाद भी यदि उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी के पैसे नहीं आ रहे हैं तो वे इसके लिए शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
उपभोक्ताओं के खाते में अलग-अलग सब्सिडी भेजी जा रही है किसी के खाते में 79.26 रुपए तथा किसी के 158.52 व किसी उपभोक्ता के खाते में 237.78 रुपए की सब्सिडी भेजी जा रही है। तथा गैस की सब्सिडी 10 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार को ही मिल रही हैं। तथा इसी के साथ ही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक और खबर पता चली है खबर यह है कि सरकार एलपीजी सिलेंडर के भार को कम कर सकती हैं घरेलू सिलेंडर का वजन 14.2 किलोग्राम होता है जिसे भरने के बाद महिलाएं नहीं उठा पाती है इसलिए मोदी सरकार घरेलू गैस के वजन को कम करने की योजना बना रही हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)