
अल्मोड़ा। जिले में जल्द ही विद्युत संबंधी तकनीकी खामियां दूर होंगी। बता दे कि उत्तराखंड राज्य में लगातार सुविधाएं बेहतर करने की दिशा में सरकार प्रयास कर रही है और अल्मोड़ा में बेहतर बिजली व्यवस्था बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय के समीप पांडेखोला में 6 करोड़ की लागत से बने विद्युत सब स्टेशन की तकनीकी खामियां दूर हो सके इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।
बता दे कि पिछले साल नवंबर माह में यह सब स्टेशन तैयार हुआ था और कुछ दिन संचालित होने के बाद इसमें तकनीकी खराबी आने के कारण इसे बंद कर दिया गया। बिजली के बढ़ते लोड को कम करने के लिए केंद्र सरकार की आईपीडीएस के तहत 10 एमबीए क्षमता बिजली सब स्टेशन का निर्माण किया गया और पिछले साल नवंबर माह में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ। इस सब स्टेशन को शुरू करने के कुछ दिनों के बाद इसके पैनल में तकनीकी खराबी आ गई और उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पाया लेकिन इसमें आई तकनीकी खराबियों को दूर करने का तेजी से प्रयास किया जा रहा है।