हरिद्वार:- पुलिस ने घर में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़….. गिरफ्तार हुए युवक और युवतियां

हरिद्वार। राज्य के हरिद्वार जिले में अक्सर अपराधिक मामले सामने आते हैं। बता दें कि एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली से कुछ दूरी पर एक घर में कोठा चलने पर मोहल्ले वालों ने हंगामा कर दिया और सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा अंदर मौजूद दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस को सूचना मिली कि घर में संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही हैं और हकीकत सामने आने पर ज्वालापुर पुलिस ने युवक को जिस्म फरोशी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और मामले में मुख्य आरोपी दंपति अभी पकड़ से बाहर है। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। क्षेत्र वासियों ने आरोप लगाया था कि घर में जिस्म फरोशी कराई जा रही है। देर शाम गुलसनम अंसारी निवासी पुरानी अनाज मंडी अंसारी मंजिल वाली गली ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था और कोतवाली प्रभारी विजय सिंह के अनुसार आरोपी अरशद अली निवासी पुरानी सब्जी मंडी, राधिका और विशाखा चौहान को गिरफ्तार किया गया है तथा मामले में दंपति फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।