
बागेश्वर। जिले में इन दिनों गुलदार ने दहशत मचाई हुई है। बता दें कि बागेश्वर जिले में गुलदार से लोगों में काफी भय है।
तिलस्यारी गांव में दिनदहाड़े दो गुलजार अचानक आ गए और गांव में जमकर गुलदार के जोड़े ने आतंक मचाया और एक मवेशी को भी अपना निवाला बना लिया। गुलदारों की दहाड़ से ग्रामीण सहम गए। घटना से गांव में दहशत मच गई ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है। बता दे कि बीते सोमवार को अचानक तिलस्यारी गांव में दो गुलदार आ गए जिससे हड़कंप मच गया और गुलदार का जोड़ा दिनभर गांव में घूमता रहा। ग्रामीणों ने काफी हल्ला मचाया लेकिन फिर भी गुलदार नहीं भागा और दिन दहाड़े गुलदार ने एक मवेशी को भी अपना निवाला बना लिया। वही गुलदार के आतंक से महिलाएं भी खेतों में काम नहीं कर पा रही है महिलाओं को घास लाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता तारा दत्त भट्ट, हरीश पांडे, मदन भट्ट ,जीवन जोशी आदि ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
