Uttarakhand-केदारनाथ पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी….. तीन दिन तक रहेंगे बाबा केदार की शरण

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। बता दे कि वह अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में है और वह अपने निजी दौरे के दौरान जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे तथा वहां से बाबा केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए।

बता दें कि केदारनाथ धाम में राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया। वह वीआईपी हेलीपैड पर केदारनाथ धाम पहुंचे और यहां से स्थानीय लोगों व तीर्थ पुरोहितों द्वारा उनका स्वागत किया गया जिसके बाद राहुल गांधी सैफ हाउस में अल्प विश्राम के लिए रवाना हुए और वहां से केदारनाथ धाम के लिए चले गए। राहुल गांधी आज शाम की आरती में भी शामिल हुए। बता दें कि रविवार और सोमवार की रात्रि व केदारनाथ में ही प्रवास करेंगे इसके बाद 7 नवंबर की दोपहर लगभग 2:00 बजे वह वापस चले जाएंगे।