अल्मोड़ा:- जिले में 8 घंटे गुल रही बिजली…… प्रभावित हुए 8 लाख से अधिक लोग

अल्मोड़ा। जिले में बीते शुक्रवार को 8 घंटे तक बिजली नहीं आई। बिजली कटौती के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बता दे कि अल्मोड़ा के साथ-साथ बागेश्वर में भी बिजली कटौती से लाखों लोगों पर प्रभाव पड़ा।132 केवी विद्युत उप संस्थान स्यालीधार में अनुरक्षण कार्य के कारण 8 घंटे तक बिजली नहीं आई और इससे अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले की 8 लाख से अधिक की जनता प्रभावित हुई।

लोगों को विद्युत के अभाव के कारण काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। दरअसल दीपावली पर्व पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके इसके लिए ऊर्जा निगम ने शुक्रवार को स्यालीधार स्थित 132 केवी विद्युत उप संस्थान में अनुरक्षण का कार्य किया। इस दौरान सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली गुल रही और बिजली कटौती के कारण लोगों के कई जरूरी काम भी नहीं हो पाए। इससे सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में भी कार्य प्रभावित रहा।