अल्मोड़ा। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन से देश में हर कोई दुखी है, देशभर में उन के सम्मान में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित हो रही है,गांधी पार्क में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने भी जनरल बिपिन रावत और अन्य सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की|
यहां भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत ने मीडिया को दिए एक बयान में जनरल बिपिन रावत के साथ-साथ अन्य शहीदों के लिए शोक व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता, उन्होने इस हृदय विदारक घटना को देश के प्रत्येक नागरिक के लिए निजी क्षति बताया, उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक जनरल बिपिन रावत समेत समस्त वीर सपूतों को याद रखेगा।