किसान आंदोलन :- कांग्रेस ने निभाई होती विपक्ष की भूमिका तो बच जाती 700 किसानों की जान

किसान आंदोलन के समापन का ऐलान हो चुका है, 11 तारीख को सभी के साथ जश्न के बाद वापस अपने अपने क्षेत्रों को लौट जाएंगे, यह आंदोलन कुल 378 दिनों तक चला जिसके बाद अब किसान संगठनों और उनसे जुड़े लोगों ने इसे किसानों की जीत बताया है, तो राजनीतिक दल भी से भुनाने में जुटे हैं,

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ये 378 दिन का जो किसान आंदोलन चला है, सबसे पहले संसद में इस्तीफा शिरोमणि अकाली दल ने दिया था. अगर हमारी बात सुन ली गई होती तो 700 लोगों की जान नहीं जाती. कांग्रेस पार्टी ने अगर विपक्ष का फर्ज़ निभाया होता तो शायद ये बिल पास ही नहीं होते.