अल्मोड़ा:- पेयजल के लिए तरस रहे हैं 123 विद्यालय….. जानिए किस विकासखंड में कितने स्कूल है पेयजल विहीन

अल्मोड़ा जिले में स्थित 123 विद्यालय ऐसे हैं जहां बच्चे पेयजल के लिए तरस रहे हैं। बच्चों को अपने अधिकार लेने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। बता दें कि 123 विद्यालय जिले के अंतर्गत ऐसे हैं जहां पर जल संयोजन ही नहीं है। ऐसे में विद्यार्थियों को बस्ते के बोझ के साथ ही पेयजल का बोझ भी उठाना पड़ रहा है। इन विद्यालयों में शिक्षक व अभिभावक संघ विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय प्रबंध विकास समिति काफी समय से पेयजल संयोजन की मांग उठा रही है लेकिन समस्या जैसे की तैसी है।

उत्तराखंड राज्य को बने हुए काफी वर्ष हो गए हैं लेकिन अभी तक विद्यालयों में आवश्यक संसाधनों का विकास भी नहीं हो पाया है। छात्र-छात्राओं के साथ ही विद्यालय स्टाफ भी पेयजल की व्यवस्था न होने से परेशान है और पेयजल न होने से शौचायलयों की स्थिति भी खराब बनी हुई है।

विकासखंड सल्ट में 31 स्कूल पेयजल संयोजन विहीन है और यहां प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों की कुल संख्या 1701 है। बता दे कि भैंसियाछाना विकासखंड में एक स्कूल में पेयजल की व्यवस्था नहीं है वहीं भिकियासैंण में चार, चौखुटिया में चार, धौलादेवी में 16, द्वाराहाट में 11 , लमगढ़ा में 10, सल्ट में 31, स्याल्दे में 7, ताड़ीखेत में 23 और हवालबाग में 16 ऐसे विद्यालय हैं जहां पेयजल की व्यवस्था नहीं है और इनमें पेयजल संयोजन के लिए शासन व शिक्षा निदेशालय को प्रस्ताव भी भेजा गया है। प्रस्ताव के पारित हो जाने के बाद पेयजल संयोजन के लिए कार्यवाही की जाएगी।