
नई दिल्ली। देश के किसानों को मोदी सरकार से बड़ी राहत मिली है। बता दें कि किसान दिनभर खेतों में काम करते हैं मगर फिर भी उन्हें उनकी मेहनत के अनुसार आय नहीं हो पाती इसके अलावा उन्हें उर्वरक आदि के लिए कर्ज भी लेना पड़ता है। इसलिए मोदी सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बड़ी राहत दी है।
बता दे कि किसानों को उर्वरक पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय कैबिनेट द्वारा रबी सीजन के लिए फास्फेटयुक्त और पोटाशयुक्त उर्वरकों के लिए 22,303 करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दे दी है और कैबिनेट मीटिंग के बारे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि दुनिया में डीएपी की कीमते है बढ़ रही है लेकिन सरकार पहले की तरह ही किसानों को 1,350 रुपए प्रति बोरी की दर से डीएपी देना जारी रखेगी।
सरकार का यह निर्णय किसानों को काफी राहत देने वाला है और इससे देश के किसानों को काफी राहत भी मिलेगी।
