उत्तराखंड राज्य में बढ़ती ठंड के साथ अब चार धाम यात्रा अपने समापन की ओर है। बर्फबारी शुरू होते ही मंदिर के कपाट भी बंद होने लगे है। शीतकाल के लिए बद्रीनाथ समेत चारोंधामों के कपाट बंद होने की तिथि एवं मुहूर्त भी विजयदशमी को घोषित हो चुके हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को दोपहर के बाद 3:33 में बंद किए जाएंगे।
वहीं केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर यानी कि 15 नवंबर को सुबह 8:30 बजे, यमुनोत्री धाम के कपाट भी इसी दिन दोपहर 11:57 में और गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर को 11:45 में बंद किए जाएंगे। बता दे कि अब तक करीब 50 लाख से अधिक यात्री चारों धामों में यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं और विजयदशमी के पर्व पर बद्रीनाथ समेत चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि भी घोषित कर दी गई थी। इस मौके पर श्री बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे।