Uttarakhand- भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत पांच के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा……. जानिए कारण

उत्तराखंड राज्य में उन्नाव के भाजपा सांसद साक्षी महाराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दे कि टिहरी विस्थापित क्षेत्र में एमडीडीए के द्वारा सील किए गए अवैध भवन की सील तोड़कर निर्माण कार्य करने के आरोप में भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।

उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश पर मसूरी और देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से टिहरी विस्थापित क्षेत्र में जो भी अवैध निर्माण बने थे उनकी सीलिंग करवाई गई थी तथा अवैध भवन की सील तोड़कर निर्माण कार्य करने के आरोप में सांसद साक्षी महाराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय के अनुसार सहायक अभियंता मसूरी- देहरादून विकास प्राधिकरण सुरजीत सिंह रावत के द्वारा इस मामले में तहरीर मिली है।

तहरीर के दौरान उनका कहना था कि अवैध भवनों को एमडीडीए ने सील किया था और उक्त भवन स्वामियों ने सील को तोड़कर वहां पर निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उन्नाव सांसद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एमडीडीए की ओर से सीलिंग करवाने के बावजूद विस्थापित क्षेत्र पशुलोक में अवैध निर्माण नहीं थम रहे हैं और यहां पर बीते रविवार को गली नंबर 2 में सील की गई इमारत में निर्माण कार्य करने का मामला सामने आया जहां लिंटर डाला जा रहा था और सूचना पर पहुंची एमडीडीए की टीम ने लिंटर के कार्य को रूकवाया उसके बाद फिर से इमारत को सील कर दिया गया।