Uttarakhand-नशा तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट में होगी कार्यवाही….. मिले निर्देश…. पढ़े पूरी खबर

हरिद्वार। नशा तस्करो के खिलाफ अब गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बता दे कि अपनी पहली क्राइम मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने थाना कोतवाली प्रभारी और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को पब्लिक पुलिसिंग का ज्ञान देते हुए आमजन से कुछ पुलिस कर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायतों पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी आमजन से नरम व्यवहार रखें पीड़ितों को न्याय दिलाए और अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने त्यौहारीय सीजन और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि केवल बोलने से काम नहीं चलेगा जमीनी स्तर पर उसे कार्य को करके दिखाना होगा। बता दे कि इस दौरान 18 पुलिस कर्मियों को उनके अच्छे कार्य के लिए पुलिस मैन ऑफ द मंथ के तौर पर पुरस्कृत भी किया गया तथा उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्कर और नशेड़ियों की सूची हर थानों में अपडेट की जाए। नगर और देहात के पर्यवेक्षण में नशे के आदी युवाओं की काउंसलिंग कराई जाए तथा अपराधियों के विरुद्ध गुंडा और गैंगस्टर के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाए।