Uttarakhand- उत्तराखंड में सांसद खर्च नहीं कर पाए 95.65 करोड़ की निधि……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड में अभी तक सांसदों की सांसद निधि खर्च नहीं हो पाई है। बता दे कि सांसदों की 74.12 प्रतिशत यानी कि 95.65 करोड़ की निधि खर्च नहीं हो पाई है इसमें लोकसभा सांसदों की 64.77% की निधि भी खर्च नहीं हुई है। केंद्रीय मंत्री तथा नैनीताल सांसद अजय भट्ट की 61.31 प्रतिशत यानी कि 10.6 करोड़ और पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत की 13.63 करोड़ की धनराशि खर्च होनी अभी बाकी है और इन सांसदों का कुछ समय के लिए ही कार्यकाल बचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने उत्तराखंड के ग्राम विकास आयुक्त कार्यालय से सांसद निधि खर्च से संबंधित सूचना मांगी थी और विवरण उन्हें उपलब्ध कराया गया इसमें पता चला कि उत्तराखंड के वर्तमान सांसदों की 77 करोड़ की सांसद निधि जारी नहीं हुई है। उत्तराखंड के वर्तमान पांच लोकसभा सांसद कुल 85 करोड़ की सांसद निधि प्राप्त करने के पात्र हैं लेकिन उन्हें 45 करोड़ की सांसद निधि 12 अक्टूबर तक जारी नहीं हुई है और भारत सरकार से प्राप्त 40 करोड़ की सांसद निधि में 2.15 करोड़ का ब्याज जोड़कर कुल मिलाकर 42.15 करोड़ की सांसद निधि में से जुलाई 2023 तक 11.45 करोड़ रुपए खर्च नहीं हो पाए हैं। बता दें कि अभी तक उत्तराखंड के राज्यसभा के तीन सांसदों को 32 करोड़ की सांसद निधि जारी नहीं हुई है। इस तरह से लोकसभा सांसदो का कार्यकाल कुछ महीनो बाद खत्म हो जाएगा लेकिन उनकी सांसद निधि खर्च नहीं हो पाई है।