Uttarakhand-बाघों का शिकार करने वाले हो जाएं सावधान…… राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य में बाघों का शिकार करने वाले अपराधियो को अब सावधान होने की जरूरत है। बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाघों का शिकार करने वाले और इस अपराध में लिप्त रहने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और गैंगस्टर के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। बता दे कि बीते शुक्रवार को सीएम झिरना जोन में गए थे और यहां सुरक्षा कर्मियों के साथ उन्होंने गश्त भी की। रविवार को सीटीआर के निदेशक धीरज पांडे के अनुसार मुख्यमंत्री ने सफारी के दौरान कहा था कि राज्य में 500 से अधिक बाघ है जो करीब 2 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहे हैं इससे लगभग 20,000 करोड़ का कारोबार भी हो रहा है और उत्तराखंड राज्य देश का ऐसा पहला राज्य है जिसके सभी 13 जिलों में बाघ हैं। कार्बेट से सटे पश्चिमी वृत में ही करीब 216 टाइगर हो गए हैं और जंगल के राजा बाघ को सुरक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा पैदल गश्त भी जरूरी बताया गया तथा सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जो भी बाघों के शिकार में लिप्त रहेगा उसके खिलाफ रासुका और गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा गृहमंत्री को भी वन कर्मियों को सशस्त्र ट्रेनिंग दिए जाने के सुझाव दिए गए हैं।