
अल्मोड़ा| बीते दिवस सांय कालीन संध्या भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मानस पब्लिक स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा वर्षा मेहता ने मां देवी के प्रथम अवतार शैलपुत्री के अवतार के रूप में मां देवी की स्तुति में अपना सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया| जिसे उपस्थित जनता जनार्दन ने खूब सराहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक विशिष्ट अतिथि शेर सिंह भंडारी एवं अतिथि गणों में शेखर चंद्र सिराड़ी, गीता मेहरा , गोविंद मेहरा, जसोद सिंह बिष्ट, रूप सिंह बिष्ट शामिल रहे ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन कर बैज अलंकृत कर प्रतीक चिन्ह भेद किया।
कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के कमल कुमार बिष्ट, समिति के कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया| विशिष्ट अतिथि को समिति के सदस्य अनंत बिष्ट ने बैज अलंकृत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया । स्वागत समारोह के तत्पश्चात मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं द्वारा मां देवी की स्तुति में एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें अनु कुमारी, अवनि बिष्ट, माही विरोडिया , रिया बोरा, वर्षा मेहता, प्रज्ञा कठायत ने शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी जनता जनार्दन एवं मुख्य अतिथि, अतिथियों ने प्रशंसा कर कार्यक्रम का आनंद उठाया।
इस दौरान मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट एवं समिति की अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त कर मां देवी से सभी के लिए मंगल कामनाएं की और कार्यक्रम को भव्य ,सुंदर और सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की।
मुख्य अतिथि रघुनाथ सिंह चौहान ने अपने संबोधन में आयोजन समिति के कार्यों की प्रशंसा कर समाज में जागृति और अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने की और विश्व शांति और समाज में अच्छा वातावरण तैयार करने की इस पहल को शानदार कदम बताया और मां देवी की आराधना करने और जगत कल्याण की प्रार्थना करते हुए सकारात्मक भाव से मिलजुल रहने की बात कही और साथ ही इस मंच के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रम जैसे फैंसी ड्रेस जैसे अनेक शिक्षाप्रद कार्यक्रम आयोजित करने पर आने वाली प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने की इस पहल का भी स्वागत किया।
