
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पत्नी और अपने बच्चों को छोड़कर पति दूसरी शादी करने जा रहा है। इस मामले में महिला ने पति की शादी रुकवाने की गुहार लगाई है। आरोप लगाया है कि शादी के 10 वर्ष के बाद पति ने मारपीट कर अपनी पत्नी को चार बच्चों के साथ घर से निकाल दिया और दूसरी शादी करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी एक महिला अपने परिवार और बच्चों के साथ कोतवाली पहुंची और वहां पुलिस से शिकायत कर बताया कि उसकी शादी सुल्तानपुर गांव निवासी एक युवक के साथ 10 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके परिवार ने शादी में अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था शादी के बाद उसने तीन बेटियों को जन्म दिया जिस पर उसके पति और ससुराल वालों ने उसके प्रति अपना नजरिया बदल दिया और बेटे को जन्म न देने के कारण ताने देने लगे तथा उसे प्रताड़ित करने लगे। 1 वर्ष पहले ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और तब से वह अपने मायके में रह रही है अब उसने आरोप लगाया है कि पति दूसरी शादी कर रहा है और महिला ने पुलिस से पति की दूसरी शादी रुकवाने की गुहार लगाई है। मामले में जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
